लखनऊ के आलमबाग में एक युवक ने महिला के बात करने से मना करने पर उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उसकी फोटो एडिट कर अश्लील बनायी और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ आईटी एक्ट और धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।

इंस्पेक्टर आलमबाग अमनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि वर्ष 2008 में आलमबाग की एक युवती की शादी उसके पिता के परिचित राजेश के साथ होनी थी। राजेश की हरकते सही न होने की बात सामने आने पर युवती ने उससे शादी से मना कर दिया था। फिर उसकी किसी और से शादी हो गई थी। पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद राजेश उससे बात करने और मिलने का दबाव बना रहा था। एक दिन उसने बहाने से उसे बुलाया और उसके कुछ फोटो खींच लिये थे। बाद में इन्हीं फोटो को अश्लील बनाकर वायरल कर दिया था।

Facebook Comments
Previous articleNEET Admit Card 2021 : NTA ने जारी किए नीट एडमिट कार्ड, यह रहा Direct Link
Next articleभ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ जांच से पहले पुलिस को लेनी होगी मंजूरी, कार्मिक मंत्रालय ने जारी किया आदेश
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.