Women dies by police van | The-Bihar-News

पुलिस वैन से कुचलकर महिला की मौत पर बवाल, गाड़ी में मिली शराब की बोतल और मुर्गा

बिहार के गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने की पुलिस की गाड़ी से कुचलकर शुक्रवार सुबह एक महिला की मौत हो गई। दुर्घटना महम्मदपुर मोड़ के पास हुई। महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर महम्मदपुर-मलमलिया सड़क को जाम कर दिया।

Woman dies in gopalganj by police van | The-Bihar-Newsग्रामीण मृतका के परिजनों को मुआवजा देने व दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की जिस गाड़ी से कुचलकर महिला की मौत हुई है, उसके अंदर शराब की बोतल और एक जिंदा मुर्गा भी पाया गया है।

Liquor and chicken found in police van | The-Bihar-Newsलोगों का कहना है कि घटना के वक्त गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत थे। दुर्घटना में मरी महिला गांव के विनय कुमार की पत्नी किरण देवी थी। घटना की जानकारी मिलते ही महम्मदपुर, सिधवलिया व बरौली सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और नाराज ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने की कोशिश में लगी है।

Facebook Comments
Previous articleजानें कौन है लालू के बेटे तेज प्रताप यादव की होने वाली दुल्हन
Next articleतो इस वजह से तेजस्वी यादव पर मुरीद हुए चेतन भगत, हुए ट्रोल…
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.