worldcup-cricket-the-bihar-news

फाइनल में टीम इंडिया लॉडर्स में इतिहास रचने उतरेगी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम जब रविवार को लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान पर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य आईसीसी विश्व कप खिताब जीतकर इतिहास रचने का होगा। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को यह मौका 12 साल के लंबे अंतराल के बाद मिला है। 2005 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया इस मौके को गवांना नहीं चाहयेगी।

दम दिखाने का मौका

  • 12 साल पहले 2005 भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी।
  • 2 वनडे विश्वकप फाइनल में कप्तानी करने वाली मिताली पहली भारतीय।
  • 10 मैच भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलें है जीने 4 जीते, 6 हारे।
  • 62 वनडे भारत ने इंग्लैंड से खेलें। 26 जीते, 34 हारे, 2 बेनतीजा रहे।

trophy-worldcup-cricket-the-bihar-newsआखिरी मौका

34 वर्षीय मिताली राज के करियर का यह आखरी विश्वकप माना जा रहा है। ऐसे में मिताली के लिए विश्व चैंपियन बनने का यह आखरी मौका है।

दिलचस्प है कि 2005 में जब भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी, तब भी टीम की कमान मिताली राज के हाथों में थी। लेकिन उस समय भारतीय टीम का विश्वकप जीतने का सपना आस्ट्रेलिया ने तोड़ दिया था। भारतीय खिलाड़ी भी अपने कप्तान को यादगार गीत दिलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।

 आगे पढ़े: बल्लेबाजों पर रहेगी नज़र 

Facebook Comments

1
2
Previous articleराहुल से नीतीश ने कहा, तेजस्वी का कैबिनेट में बने रहना ठीक नहीं
Next articleचिली मशरूम (CHILI MUSHROOM)
Sachin Kumar a founder and owner of The Bihar News (An online news portal) started in 20th April’17 also he is working as a freelancer in graphics and web designer/development field. As a designer/developer he is a great resource, with a very open and professional approach to design.