फाइनल में टीम इंडिया लॉडर्स में इतिहास रचने उतरेगी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम जब रविवार को लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान पर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य आईसीसी विश्व कप खिताब जीतकर इतिहास रचने का होगा। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को यह मौका 12 साल के लंबे अंतराल के बाद मिला है। 2005 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया इस मौके को गवांना नहीं चाहयेगी।
दम दिखाने का मौका
- 12 साल पहले 2005 भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी।
- 2 वनडे विश्वकप फाइनल में कप्तानी करने वाली मिताली पहली भारतीय।
- 10 मैच भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलें है जीने 4 जीते, 6 हारे।
- 62 वनडे भारत ने इंग्लैंड से खेलें। 26 जीते, 34 हारे, 2 बेनतीजा रहे।
आखिरी मौका
34 वर्षीय मिताली राज के करियर का यह आखरी विश्वकप माना जा रहा है। ऐसे में मिताली के लिए विश्व चैंपियन बनने का यह आखरी मौका है।
दिलचस्प है कि 2005 में जब भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी, तब भी टीम की कमान मिताली राज के हाथों में थी। लेकिन उस समय भारतीय टीम का विश्वकप जीतने का सपना आस्ट्रेलिया ने तोड़ दिया था। भारतीय खिलाड़ी भी अपने कप्तान को यादगार गीत दिलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।