प्रसारण : स्टार स्पोर्ट पर दोपहर 3:00 बजे से
टीम में आत्मविश्वास
फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। भारत में टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में इंग्लैंड को 35 रन से हराया था। इसके अलावा सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जिस अंदाज में भारत में धोया, उससे साफ जाहिर है कि खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है।
शानदार प्रदर्शन
टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। भारत ने इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज को 7 विकेट, पाक को 95 रन, श्रीलंका को 16 रन से हराकर लगातार चार मैच जीते।
बल्लेबाजों पर नजर
भारत को फिर बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा। कप्तान मिताली राज के अलावा अब सभी की नजर हरमनप्रीत पर भी टिक गई है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा था। पूनम रावत और वेदा कृष्णमूर्ति भी अच्छी फॉर्म में है। इनकी एकमात्र चिंता का विषय को ओपनर स्मृति मंधाना है। टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में अर्थ शतक जड़ने के बाद वह 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी है।
मेजबान भी तैयार
चौथी बार खिताब जीतने के लिए मेजबान इंग्लैंड की टीम कमर कस चुकी है। वह फाइनल में भारत को हराकर उससे लीग मैच में मिली हार का बदला भी चुकता करना चाहेगी।