1दर्द मुक्त बिहार के संकल्प के साथ वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे पर होगा नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन
पटना। वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे के अवसर पर दर्द मुक्त बिहार के संकल्प के साथ 8 सिंतबर से साईं फिजियोथेरेपी पटना और लायंस पाटलिपुत्रा आस्था के तत्वावधान में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान मुख्य रूप से पटना में साईं फिजियोथेरेपी क्लिनिक में सिनियर ऑर्थोपेडिशियन मदन मोहन रेड्डी (चेन्नई) और डॉ सुरभी (पुणे) कैंप आये मरीजों का नि:शुल्क जांच करेंगे और उचित परामर्श देगें। ये जानकारी आज पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में साईं फिजियोथेरेपी क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ राजीव कुमार सिंह ने दी।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे के अवसर पर नि:शुल्क जांच शिविर पूरे बिहार में लगाया जायेगा। इस दौरान फिजियोथेरेपी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर लोगों के हड्डी, नस आदि से संबंधित समस्या का इलाज करेंगे और उन्हें इलाज के लिए उचित परामर्श देंगे। साथ ही उन्हों दर्द से बचने का भी गुड़ सिखायेंगे। उन्होंने बताया कि इस नि:शुल्क जांच शिविर का समापन समारोह 17 सिंतबर को विकलांग भवन, कंकड़बाग में आयोजित किया जायेगा, जिसमें खुद श्री नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार और श्री मंगल पांडेय, सवास्थ्य मंत्री, बिहार भी शामिल होंगे। इस शिविर में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी डे के सभी लोग उपस्थित रहेंगे, जिसके कंवेनर श्री नरेंद्र कुमार सिन्हा हैं। शिविर में बिहार से विकलांगता को भी दूर करने के लिए एक विस्तृत विमर्श शुरू किया जाएगा। ताकि बिहार से विकलांगता और दर्द दोनों को खत्म किया जा सके।