लालू के बेटे ने सुशील मोदी से कहा कि अपने बेटे की शादी करें, उन्हें डरने की कोई ज़रुरत नहीं है।
पटना. सुशील मोदी अपने बेटे की शादी करें, उन्हें डरने की कोई ज़रुरत नहीं है। बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप यादव ने सुशील मोदी के अपने बेटे के विवाह स्थल को बदलने के फैसले पर चुटकी लेते हुए ये बात कही। 19 नवंबर को तेजप्रताप ने एक सभा को संबोधित करते हुए सुशील मोदी को उनके बेटे की शादी के दौरान ही घर में घुसकर मारने की बात कहा था। इसके बाद सुशील मोदी ने सुरक्षा कारणों से विवाह स्थल का कार्यक्रम बदल दिया था। चिंता मत कीजिए और आराम से अपने बेटे की शादी कीजिए।
- रविवार को लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप ने कहा कि मोदी जी चिंता मत कीजिए और आराम से अपने बेटे की शादी कीजिए।
- तेजप्रताप ने कहा कि मोदी पर अपने बेटे की शादी के बहाने मुझे बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।
- बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेजप्रताप के उस बयान जिसमें उन्होंने मोदी को शादी समारोह वाले स्थल में घुस के मारने की धमकी दी थी के बाद सुरक्षा कारणों से अपने बेटे उत्कर्ष मोदी के विवाह समारोह स्थल को बदलने का फैसला लिया था।
- पहले शादी समारोह आगामी 3 दिसंबर को राजेन्द्र नगर स्थित शाखा मैदान से होना तय था।
- जिसे अब बदलकर पटना एयरपोर्ट के नजदीक वेटनरी कॉलेज मैदान कर दिया गया है।
ये भी पढ़े : सुशील मोदी के बेटे की शादी में, मिलेगा सिर्फ प्रसाद
Facebook Comments