Dame tu Cosita | The-Bihar-News

LOL! इन सितारों का एलियन के साथ DANCE देख, नहीं रोक पाएंगे हंसी

सोशल मीडिया पर एलियन के साथ डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सितारे भी एलियन के साथ डांस कर एक-दूसरे को चैलेंज दे रहे हैं। हाल ही में यामी गौतम ने भी एलियन के साथ डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है। यामी के इंस्टाग्राम पर ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में एक तरफ यामी गौतम अपने दोस्तों के साथ एलियन के स्टेप्स फॉलो करती नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरी और एलियन अपने स्टाइल में थिरक रहा है। सोशल मीडिया पर यामी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसे 12 घंटे में साढ़े तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ये फेमस ऐप म्यूजिकली के जरिए यामी एलियन के साथ मस्ती भरे अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। ये वीडियो देख आपके चेहरे पर भी हंसी आ जाएगी।

https://youtu.be/V7pRr3kiqXE

आगे देखें कौन से स्टार्स एलियन के साथ कर चुके हैं डांस…

सिर्फ यामी ही नहीं इससे पहले टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी भी एलियन के साथ अपना डांस वीडियो शेयर कर चुकी थीं। इसके साथ ही कॉमेडियन और आरजे मल्लिका दुआ भी अपने ही अंदाज में एलियन के साथ ठुमके लगा चुकी हैं। वहीं, क्रिकेटर रोहित शर्मा ने भी एलियन के साथ डांस करते हुए अपना वीडियो शेयर किया था। इसके साथ ही अनु मलिक की बेटी अदा मलिक भी इस ऐप को प्रमोट कर चुकी हैं।

Facebook Comments
Previous articleहाजीपुर: बेखौफ बदमाश सिपाही की हत्या कर कैदी को छुड़ा ले गए
Next articleCBSE UGC NET 2018: जल्द ही खत्म होने वाला है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, देखें cbsenet.nic.in
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.