बिहार : कोहरे का कहर, रद्द होने की वजह से नहीं पहुंची राजधानी
पटना : कोहरे की कहर में एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है। घंटों की देरी से ट्रेनें जंक्शन पहुंच रही हैं। राजधानी एक्सप्रेस जैसे प्रीमियम ट्रेन 20 से 34 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंच रही हैं। कोहरे के कहर से विलंब परिचालन इस तरह बढ़ा है कि शनिवार को दिल्ली स्टेशन से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा।
शुक्रवार को दिल्ली से पटना होते हुए भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 36 घंटे की देरी से रविवार की शाम सात बजे जंक्शन पहुंची।
समय से खुली संपूर्णक्रांति व राजधानी एक्सप्रेस
यात्रियों को असुविधा न हो, इसके मद्देनजर दानापुर रेलमंडल प्रशासन ने संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस जैसे कुछ ट्रेनों के अतिरिक्त रैक की व्यवस्था की है। बता दें कि दिल्ली से पटना आने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 19 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची।
देर से जंक्शन पहुंचने वाली ट्रेनें:-
- संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 19 घंटे
- श्रमजीवी एक्सप्रेस 9:30 घंटे
- ब्रह्मपुत्रा मेल 11:15 घंटे
- नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस 8:00 घंटे
- अमृतसर-हावड़ा मेल 12:30 घंटे
- अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 10:30 घंटे
- मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 4:45 घंटे
- मुंबई-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 3:50 घंटे
- संघमित्रा एक्सप्रेस 5:10 घंटे
- दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 5:40 घंटे
स्मूथ रहा विमानों का परिचालन, दोपहर में धूप निकलने से सुधार
पटना : रविवार को पटना एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन की दशा ठीक दिखी। 11 बजे तक धूप निकल जाने की वजह से धुंध खत्म हो गया और दृश्यता की स्थिति ठीक हो गई। दोपहर 11.55 से विमानों के उतरने का सिलसिला शुरू हो गया। सबसे पहले नियत समय से 55 मिनट की देरी से स्पाइस जेट की फ्लाइट SJ831 लैंड हुई। उसके बाद गो एयर की बंगलुरू से आने वाली फ्लाइट G8272 लैंड हुई।
दोपहर 12.25 बजे स्पाइस जेट की फ्लाइट SJ867 सबसे पहले बंगलुरु के लिए उड़ी।
इसके पांच मिनट बाद गो एयर की फ्लाइट G8273 भी बंगलुरु के लिए उड़ी। इसी के साथ विमानों के उड़ने उतरने का सिलसिला शुरू हुआ, जो रात 9.30 बजे तक चलता रहा। इस दौरान कुछ विमान एक से दो घंटे तक देर से उड़े पर किसी को न तो डायवर्ट करने की जरूरत पड़ी, न रद्द करने की।
ये भी पढ़े: बिहार में ठंड का कहर जारी: 8 ट्रेन कैंसिल, जानिए 13 ट्रेनें कितने घंटे हैं लेट