28 को दिल्ली के लिए 10 हजार रुपये से अधिक फ्लाइट का किराया
पटना : छठ पूजा में दिल्ली व मुंबई जैसे बड़े शहरों से पटना पहुंचनेवाले लोगों की मुसीबत बढ़ने वाली है। इसकी वजह यह है कि छठ पूजा खत्म होने के बाद हवाई टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं।
रेल टिकटों की अनुपलब्धता के बाद हवाई टिकटों की कमी से पूजा बाद तत्काल काम पर वापस लौटने की उम्मीद रखने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। ट्रैवल कंपनियों की देखें, तो छठ बाद 28 से लेकर 30 तक पटना से दिल्ली व मुंबई के लिए हवाई टिकटों की कीमत न्यूनतम साढ़े 10 हजार रुपये है।
बचे चंद टिकटों की लगातार बुकिंग होने से दाम बढ़ने की ही उम्मीद है। हालांकि 27 अक्तूबर को विमान का किराया कुछ कम है। काम पर तुरंत वापस लौटने की इच्छा रखने वालों को या तो अधिक राशि खर्च करनी होगी या उनको एक नवंबर के बाद का इंतजार करना होगा।
27 अक्तूबर को पटना से मुंबई का किराया
गो एयर 10,674
स्पाइस जेट 10,866
इंडिगो 13,014
28 अक्तूबर को पटना से मुंबई का किराया
गो एयर 13,298-15,139
स्पाइस जेट 14,630
इंडिगो 14,837
एयर इंडिया 16,982
29 अक्तूबर को पटना से मुंबई का किराया
स्पाइस जेट 14,630
गो एयरवेज 17,000
इंडिगो 20,587
30 अक्तूबर को पटना से मुंबई का किराया
गो एयर 11,943
स्पाइस जेट 12,442
इंडिगो 13,330
एयर इंडिया 14,021
27 अक्तूबर को पटना से दिल्ली का किराया
गो एयर 5573 -8924
इंडिगो 6075 -15,000
जेट एयरवेज 9324-15,217
एयर इंडिया 13,763
28 अक्तूबर को पटना से दिल्ली का किराया
इंडिगो 10,752 -12,052
जेट एयरवेज 11,743
एयर इंडिया 9769
स्पाइस जेट 11,350
ये भी पढ़े: छठ पर्व को लेकर फल मंडी में तेजी, 6 करोड़ का सिर्फ नारियल बिकेगा