bihar police recruitment

BPSSC SI Prelims : प्रारंभिक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यूं करें डाउनलोड

 

BPSSC releases Bihar Police Sub Inspector Admit Card 2018 : बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमिशन (बीपीएसएससी) ने बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर 2017 भर्ती के लिए आयोजित होने वाले प्रीलिमिनेरी एग्जामिनेशन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये एडमिट कार्ड कमिशन की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जारी किए गए हैं। राज्य के विभिन्न केंद्रों में 11 मार्च, 2018 को यह परीक्षा आयोजित होगी। बीपीएसएससी ने पिछले साल अक्टूबर माह में पुलिस सब इंस्पेक्टर के 1717 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। इनमें से 892 पद अनारक्षित है।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अक्टूबर, 2017 से शुरू होकर 30 नवंबर, 2017 तक चली थी। आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी विषय से ग्रेजुएशन थी। न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष थी और अधिकतम 37 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में छूट केवल बिहार के मूल निवासियों को मिलेगी, जो राज्य सरकार के नियमों के अनुसार प्राप्त होगी। अन्य राज्यों के सभी वर्ग के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे।
यूं होगा सलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनेरी लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी और इसके अंक अंतिम मेधा सूची में नहीं जोड़े जाएंगे। मुख्य परीक्षा के प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी।
यूं डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 
स्टेप 1 – BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं
स्टेप 2 – “Download Admit Card of preliminary exam for the post of Police Sub Inspectors in Bihar Police. (Advt. 01/2017)” के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3- नई विंडो खुलने पर  Download Your Admit Card के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 4- अगले पेज पर आने के बाद “Download Written Exam Admit Card” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5 – यहां अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोर्ड डालें।
और सब्मिट करें। आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा।
—-
शारीरिक दक्षता परीक्षा
न्यूनतम शारीरिक मानदंड

कद : पुरुष
165 सेंटीमीटर  (अनारक्षित वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए)
160  सेंटीमाटर (बिहार के एससी/एसटी वर्ग के लिए)
कद : महिला
– 160 सेंटीमीटर (सभी वर्ग की महिलाओं के लिए)। इसके अलावा न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए।
सीना  (केवल पुरुषों के लिए)
अनारक्षित वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए : बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 86 सेंटीमीटर
बिहार के एससी/एसटी वर्ग के लिए : बिना फुलाए 79  सेंटीमीटर और फुलाने पर 84 सेंटीमीटर
ये भी पढ़े : आर्थिक सर्वेक्षण : बिहार के विकास की रफ्तार देश से भी तेज
Facebook Comments
SOURCEHindustan
Previous articleआर्थिक सर्वेक्षण : बिहार के विकास की रफ्तार देश से भी तेज
Next articleहोली और गर्मी की छुट्टियों के लिए चलेंगी 85 विशेष रेलगाड़ियां
Awadhesh Das is a multimedia professional having expertise in VFX and 3D Animation. He is a classically trend singer and musician. He loves playing Keyboard and flute. He is a part time blogger and likes reading a lot.