shreyasi-singh-clinches-gold-for-india

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 : श्रेयसी सिंह ने भी भारत के लिए गोल्ड पर लगाया निशाना

ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में भारत की श्रेयसी सिंह ने गोल्ड मेडल जीतकर शूटिंग रेंज पर देश का शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा। श्रेयसी ने फाइनल में 96 स्कोर करके ऑस्ट्रेलिया की एम्मा काक्स को हराया। शूटऑफ में श्रेयसी ने दो और एम्मा ने एक निशाना लगाया।
भारत की वर्षा वर्मन 86 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं। ब्रॉन्ज मेडल स्कॉटलैंड की लिंडा पीयरसन ने 87 अंकों के साथ जीता। श्रेयसी ने ग्लास्गो में चार साल पहले सिल्वर मेडल जीता था। वह तीन दौर के बाद दूसरे और वर्षा तीसरे स्थान पर थी। श्रेयसी ने हाल ही में कॉमनवेल्थ शूटिंग चैम्पियनशिप 2017 में भी सिल्वर मेडल जीता था।
बिहार की रहने वाली श्रेयसी के दादा और पिता दोनों भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में भी भाग लिया, लेकिन तब वह मेडल से चूक गई थीं। ग्लास्गो में सिल्वर मेडल जीतने के बाद श्रेयसी ने 2014 इंचियोन एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग स्पर्द्धा में गोल्ड जीतने पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार की बेटी श्रेयसी सिंह को बधाई दी है।

 

ये भी पढ़े: पटना : निजी स्कूलों में महंगे प्रकाशन की किताबों पर केंद्र सरकार से मांगा जवाब
Facebook Comments
SOURCEHindustan
Previous articleसुरक्षा में कटौती पर भड़की राबड़ी देवी ने नीतीश को लिखी चिट्ठी, पढ़ें पूरी खबर
Next articleबिहार : लालू यादव की 23 बेनामी संपत्ति पर आयकर विभाग की नजर
Awadhesh Das is a multimedia professional having expertise in VFX and 3D Animation. He is a classically trend singer and musician. He loves playing Keyboard and flute. He is a part time blogger and likes reading a lot.