माँ-बेटे से अलग-अलग पूछताछ
आयकर की विशेष टीम ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से सभी पहलुओं पर साढ़े सात घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान बाद में राबड़ी देवी की बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती भी पहुंची, लेकिन उनसे किसी तरह की पूछताछ नहीं की गई। वह सिर्फ माँ को ढांढस बंधाने के लिए मौजूद थी।
पूछे गए ये प्रश्न:
राबड़ी से-
मॉल का इतना बड़ा प्लाट कब और कैसे खरीदा आपके परिवार ने?
जमीन के दर्जनों प्लाट और फ्लैट खरीदने के लिए पैसे का क्या है?
लालू ने कहां से पैसे लाए थे? क्या उन्हें कोचर बंधु ने जो घुस दी थी उससे ही खरीदी गई है?
तेजस्वी से-
बालिक होने पर डिलाइट कंपनी का नाम व मालिकाना हक बदलते हुए “लारा प्राइवेट लिमिटेड” कर दिया गया जिसे वह मां के साथ निदेशक हैं। इस कंपनी के नाम पर माल बन रहा है इसके लिए पैसे कहां से आए? किन-किन ने इसमें निवेश किया है?
यह भी पढ़े: 2003 से चल रहा था सृजन घोटाला!!!
Facebook Comments