मैट्रिक की परीक्षा कड़ी जांच के बाद शुरू
पटना. बिहार में बुधवार से मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है। सेंटर के अंदर जाने से पहले स्टूडेंट की कड़ी जांच की गई। जो भी स्टूडेंट जूता और मोजा पहनकर सेंटर पहुंचे हुए थे उनका जूता और मोजा बाहर ही पुलिसकर्मियों ने खुलवा दिया। बोर्ड ने दिया था चप्पल पहनकर आने का आदेश…
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निर्देश जारी किया था कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दिन जूता और मोजा पहन कर नहीं आना है। परीक्षार्थियों को परीक्षा के दिन जूता और मोजा की जगह चप्पल पहन कर आना होगा।
1426 केंद्रों पर परीक्षा
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2018 का आयोजन बिहार के 1426 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में दिनांक 21 से 28 फरवरी, 2018 के बीच किया जाएगा। इस परीक्षा 17.70 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। मैट्रिक परीक्षा के लिए पटना जिला में कुल 74 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिस पर दो पालियों में 82.50 हजार से भी अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं।
ये भी पढ़े : खेत की खुदाई में मिली प्राचीन प्रतिमा, कोई महाकाल बता रहा..