eat-buxar-latti-chokha

‘माई बिसरी, बाबू बिसरी, पंचकोसवा के लिट्टी-चोखा ना बिसरी’ क्यों कहते हैं पढ़िए तो…

पंचकोशी यात्रा के अंतिम दिन रविवार को विश्वामित्र की तपोभूमि चरित्रवन में लिट्टी-चोखा खाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। इसके बाद श्रद्धालुओं ने जमकर लिट्टी-चोखे का आंनद उठाया। इस दौरान न तो अमीरी-गरीबी में कोई फर्क दिखा, न ही जाति-पाति का भेद। लोगों ने खुद लिट्टी-चोखा बनाया और खाया। वह भी एकसाथ जमीन पर बैठकर।

स्थानीय स्तर पर एक कहावत है कि ‘माई बिसरी, बाबू बिसरी, पंचकोसवा के लिट्टी-चोखा ना बिसरी।’ इसी से लिट्टी-चोखे के इस मेले के महत्व का अंदाजा लगाया जा सकता है। चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, लोग पंचकोसी का लिट्टी-चोखा खाना नहीं भूलते हैं। लिट्टी-चोखा खाने के लिए ज्यादातर लोग एक दिन पहले ही बक्सर पहुंच चुके थे। वहीं रविवार को भी दिनभर लोग वाहनों में भर भरकर आते रहे। पूरा चरित्रवन लोगों से पटा रहा।

चारों तरफ धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था। एमवी कॉलेज, राम चबुतरा, नाथबाबा मंदिर, किला मैदान समेत अन्य जगहों पर लिट्टी-चोखा बनाने व खाने के लिए लोगों को हुजूम उमड़ा था। सुबह से लेकर रात तक लिट्टी बनाने वा खाने का सिलसिला चलता रहा। बक्सर के अलावे दूसरे जिले के लोग भी लिट्टी-चोखा खाने के लिए आये हुए थे। इसी के साथ पांच दिनों तक चलने वाले पंचकोसी यात्रा का समापन भी हो गया। इस दौरान शहर के मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भी लोगों की भीड़ लगी रही। त्रेता युग से चली आ रही पंचकोसी यात्रा की शुरूआत अहिल्या धाम अहिरौली से होता है। इसके बाद लोग नदांव स्थित नारदाश्रम, भभुवर स्थित भार्गव मुनि आश्रम, नुआंव स्थित उद्दालक ऋषि आश्रम होते हुए अंतिम दिन विश्वामित्र की तपोभूमि चरित्रवन पहुंचते हैं।

आलू-बैगन की जमकर हुई बिक्री: लिट्टी-चोखे के इस मेले में आलू- बैगन की जमकर बिक्री हुई। इसके लिए मेला क्षेत्र में नई-नई दुकानें लगाई गई थी। मेले में आये लोगों इस दुकानों से आलू-बैगन की खरीदारी की। इसके साथ गोईंठा की भी खूब बिक्री हुई। मेले को लेकर यहां यूपी से भी गोईंठा मंगाया गया था। महिलाओं ने की खरीदारी: मेले में आई महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। कोई बेटी के लिए, तो कोई बहू के लिए खरीदारी कर रहही थी। टिकुली, चूड़ी व सिंदूर की खूब ब्रिकी हुई। नाथ बाबा मंदिर, किला मैदान के पास, राम चबुतरा के पास दर्जनों नई-नई दुकानें सजी थी। इसके अलावा मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगी रही।

घर-घर बना लिट्टी-चोखा: पंचकोसी के अंतिम दिन घर-घर में लिट्टी-चोखा बना था। वैसे ज्यादातर लोग चरित्रवन में ही लिट्टी-चोखा बनाकर खाये। पर जो कोई किसी कारणवश यहां नहीं आ सके, उनके लिए घर पर ही लिट्टी-चोखा बनाया गया था। लोगों ने बताया कि प्राचीन काल से ही ऐसी मान्यता चली आ रही है कि पंचकोसी के अंतिम दिन लिट्टी-चोखा जरूर खाना चाहिए। क्योंकि प्रभु श्रीराम विश्वामित्र की तपोभूमि पर लिट्टी-चोखा खाये थे।

ये भी पढ़े: बाइपास पर 15 दिन में टेंट सिटी, यहां होगी लंगर की व्यवस्था: प्रकाशोत्सव समापन

Facebook Comments
Previous articleआज से हड़ताल: 3800 सफाईकर्मी नहीं करेंगे पटना शहर की सफाई, लगेगा कचरे का अंबार
Next articleअंडरवर्ल्ड डाॅन दाऊद इब्राहिम की तीन संपत्तियों की नीलामी शुरू
Awadhesh Das is a multimedia professional having expertise in VFX and 3D Animation. He is a classically trend singer and musician. He loves playing Keyboard and flute. He is a part time blogger and likes reading a lot.