गांधी मैदान से गोला रोड के बीच होगा मेराथन का रूट
मेराथन का रूट गाँधी मैदान से गोला रोड के बीच होगा। बुधवार को आयोजन कराने वाले टीम ने डीएम को मैराथन रूट के बारे में भी बताया। कुछ संशोधन के साथ डीएम ने इस पर अपनी सहमति दे दी। पूरे रूट को चार जोन में बांटा गया है। फुल और हाफ मैराथन सुबह 6:00 बजे शुरू होगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम बिहार की संस्कृति पर आधारित होगा। डीएम ने बताया कि एक महीना पहले आयोजकों से संपर्क किया गया था। बिहार के लोग देश और विदेशों में सभी जगह फैले हुए हैं। पटना मैराथन एक अवसर होगा जब सभी जगह के लोग पटना आकर अपने शहर से जुड़ सकेंगे।
देना होगा रजिस्ट्रेशन शुल्क
मैराथन में भाग लेने वालों को शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए कंपनी अगले महीने रजिस्ट्रेशन काउंटर खोलेगी। जिसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। चूँकि पटना मैराथन में देश भर के धावक अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे। फुल मैराथन में जो भाग लेना चाहेंगे उन्हें ₹1000, हाफ मैराथन में जो भाग लेंगे उन्हें ₹900 रुपए देने होंगे। वही जो 10 किलोमीटर वाले मैराथन में शामिल होंगे पुणे ₹800 और 4 किलोमीटर मैराथन में ₹200 देने होंगे। इसके बदले में कंपनी की ओर से मैराथन में शामिल होने वालों को आयोजक एक टी-शर्ट मेडल और स्नैक्स मिलेगा।