भाजपा में शामिल हुए पवन सिंह : जानें 11 की उम्र में पहले एल्बम से लेकर बीजेपी में शामिल होने तक का सफर
मशहूर भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह ने कल बीजेपी ज्वाइन कर लिया। भाजपा की सदस्यता हासिल करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात-चीत के दौरान पवन सिंह ने खुद को पीएम मोदी का बहुत बड़ा फैनल बताया। पवन सिंह से पहले मशहूर अभिनेता मनोज तिवारी और रवि किशन भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन सिंह ने कहा कि ‘मैं मोदी जी की वजह से राजनीति में आया हूं. मैं राजनीति में विधायक या सांसद बनने नहीं आया हूं।उन्होंने कहा कि मैं पिछले 25 साल से गाना गा रहा हूं और 10 साल से फिल्मों में भी काम कर रहा हूं।
संबंधित ख़बर : भाजपा में शामिल होने वाले पवन सिंह शाहाबाद के दूसरे भोजपुरी स्टार
जानें पवन सिंह के बारे में वो बड़ी बातें जिनकी वजह से हुए हैं इतने मशहूर…
– पवन सिंह भोजपुरी के बेहद ही लोकप्रिय गायक व अभिनेता हैं।
-इनका जन्म- 6 मार्च, 1986 को आरा जिले के जोकहरी गांव में हुआ था।
-1997 में 11 साल की उम्र में पहला अलबम-ओढनिया वाली नाम से आया था।
– बाद में भोजपुरी गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू‘ गाकर भोजपुरी गायकी की दुनिया में ख्याति पाई।
-इसी दौरान सानिया मिर्जा के नाम के इस्तेमाल वाले गाने पर कुछ विवाद भी हुआ था।
-2007 में पहली भोजपुरी फ़िल्म ‘रंग ली चुनरिया तोहरे नाम‘ में बतौर अभिनेता इंट्री मारी।
-2009 में हिट भोजपुरी फिल्म ‘प्रतिज्ञा‘ में सशक्त अभिनय से चर्चित हुए।
-अब तक कुल 58 भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।