आगामी 48 घंटे पृथ्‍वी के लिए संवेदनशील साबित हो सकते हैं

thebiharnews-in-world-storm-will-rise-from-sun-in-48-hoursआगामी 48 घंटे पृथ्‍वी के लिए संवेदनशील साबित हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार सूर्य से बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकलने वाली है जो कि गर्म हवा के तूफान के रूप में सामने आएगी।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस सोलर स्‍टॉर्म के पृथ्‍वी से टकराने की आशंका है। यदि यह पृथ्‍वी से टकराता है तो जीपीएस, टीवी, मोबाइल जैसी सुविधाएं ठप हो सकती हैं।

अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी नासा ने इस संबंध में एक तस्‍वीर भी जारी की है, जिसे इस चेतावनी की पुष्टि माना जा सकता है। इसमें स्‍पष्‍ट रूप से सूर्य से उठते गैस का तूफान नज़र आ रहा है।

नेशनल ओशन एंड एटमास्टिफयर एसोसिएशन के अनुसार यह सोलर स्‍टॉर्म जी वन श्रेणी का है। इसका अर्थ यह है कि यह हल्‍का होने के बावजूद क्षति पहुंचा सकता है।

क्‍या है G-1 तूफान

जी वन तूफान एक प्रकार की खगोलीय घटना है। इसे सोलर स्‍टार्म यानी सूर्य का तूफान कहा जाता है। इसमें बड़े पैमाने पर ऊर्जा निकलती है जिसमें कॉस्मिक कण शामिल होते हैं।

इसमें सूर्य में एक बड़ा सा होल खुलेगा जिसमें से ऊर्जा तूफान के रूप में बाहर निकलेगी।

यह बहुत ही गर्म हवा का तूफान होगा। जी वन की तरह की ये तूफान जी टू, जी थ्री, जी फोन और जी फाइव श्रेणी के होते हैं। ये तूफान सूर्य की सतह पर आए परिवर्तन से उत्‍पन्‍न होते हैं।

ऐसा होगा इसका असर

इस तूफान के चलते सबसे अधिक असर बिजली की ग्रिडों पर हो सकता है। पृथ्‍वी पर अमेरिका और ब्रिटेन में इसका अधिक प्रभाव पड़ने की आशंका है।

ये भी पढ़े : Facebook या Twitter पर ये बातें भूलकर भी ना करना शेयर, पड़ सकते हैं मुसीबत में !

Facebook Comments
SOURCEnai duniya
Previous articleलालू यादव मिली 5 दिन की पेरोल, आज रांची से पटना रवाना हो सकते हैं
Next articleपरेशान होकर मां ने उठाया बेटे के लिए ये खतरनाक कदम
Abhay Kumar is a founder of The Bihar News. He is dynamic and versatile. He has a keen interest in exploring new thing and chasing the facts. His hobbies are traveling, reading, writing and socializing with new people. His Bihar News is like a social movement for him.